एमडीडीएम : सरवानी बनी मिस फ्रेशर्स

फोटो 59मुजफ्फरपुर. महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के सीएनडी विभाग में बैच 25 के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी हुई. छात्राओं ने रैंप वॉक, सांस्कृतिक प्रस्तुति व रोचक खेलों में

By LALITANSOO | December 5, 2025 7:59 PM

फोटो 59

मुजफ्फरपुर.

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के सीएनडी विभाग में बैच 25 के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी हुई. छात्राओं ने रैंप वॉक, सांस्कृतिक प्रस्तुति व रोचक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इन आयोजनों के आधार पर मिस फ्रेशर्स चुना गया. सरवानी को मिस फ्रेशर्स, नूर फातिमा को फर्स्ट रनर अप, वहीं सबरीन व सोफिया सेकंड रनर अप रहीं. सीएनडी कोऑर्डिनेटर डॉ सरिता ने नयी छात्राओं का स्वागत किया. डॉ निशि रानी, मंजुला वर्मा, अलका श्रीवास्तव, पंखुड़ी व गृह विज्ञान विभाग की डॉ विमल सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है