एमडीडीएम की तान्या करेगी पर्वतारोहण

दीपक 21मुजफ्फरपुर. महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की छात्रा तान्या सुमन पर्वतारोहण करेगी. उनका चयन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला में विशिष्ट

By LALITANSOO | November 27, 2025 8:02 PM

दीपक 21

मुजफ्फरपुर.

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की छात्रा तान्या सुमन पर्वतारोहण करेगी. उनका चयन हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स, धर्मशाला में विशिष्ट पर्वतारोहण एवं साहसिक प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है. यह 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होगा. तान्या रवाना हो चुकी हैं. उनका चयन 22 अक्तूबर को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया था. प्राचार्य प्रो अलका जायसवाल, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शगुफ्ता नाज आदि ने शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है