एमआइटी में खुलेगा क्षेत्रीय इनक्यूबेशन सेंटर
डी21आइआइटी पटना से हुआ एमओयूवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व इनक्यूबेशन सेंटर आइआइटी पटना के बीच अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इस समझौते के
डी21
आइआइटी पटना से हुआ एमओयू
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व इनक्यूबेशन सेंटर आइआइटी पटना के बीच अहम समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इस समझौते के तहत एमआइटी में एक क्षेत्रीय इनक्यूबेशन एक्सटेंशन सेंटर स्थापित किया जायेगा. प्राचार्य प्रो एमके झा ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक अहमद महमूद, आइएएस की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ. एमआइटी की ओर से प्राचार्य व आइआइटी पटना का प्रतिनिधित्व इनक्यूबेशन सेंटर के सचिव डॉ सुधीर कुमार ने किया. इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शुरुआती चरण के इनोवेटर्स के बीच नवाचार, उद्यमिता व कौशल-निर्माण को बढ़ावा देना है. प्रस्तावित केंद्र में इनोवेटर्स के लिए समर्पित तकनीकी व को-वर्किंग सुविधाएं होंगी. साथ ही उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी भी उपलब्ध रहेंगे. कॉलेज का लक्ष्य इस पहल के माध्यम से खुद को क्षेत्र में नवाचार संबंधी पहलों में एक अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करना है. यह केंद्र अगले कुछ वर्षों में सैकड़ों इनोवेटर्स को इनक्यूबेशन, मेंटरिंग व प्रोटोटाइपिंग सहायता तक पहुंच प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
