इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब का किया गया गठन

मतदाता जागरूकता को लेकर कहरा प्रखंड स्थित राज्यकीय कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 7:45 PM

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर स्वीप कोषांग ने चलाया जागरूकता अभियान

सहरसा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप द्वारा 75 विधानसभा के कहरा प्रखंड स्थित राज्यकीय कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला सहरसा एवं नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार ने बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्राओं को संबोधित करते वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सब अपने अपने घर, आस पड़ोस या अपने अपने गांव में आम लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम करके एक अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभा सकते हैं. इसी क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए ने भी बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप हमारे देश के मजबूत लोकतंत्र के आगामी मतदाता हैं. आप सब मत के महत्व को समझते लोकतंत्र के होने वाले महापर्व में सम्मिलित होने के लिए आम नागरिक को जरूर जागरूक करें. साथ ही वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवायी. कार्यक्रम के क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने छात्राओं के बीच इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब का गठन किया एवं विद्यालय में वोट अवेयरनेस फॉरम का भी गठन किया. मौके पर स्वीप कोषांग के अभिषेक, किशोर कुमार, चंद्रभाल, विकास भारती, प्रणव प्रेम, अमित कुमार, प्रिंस गौरव, परमेश्वर, आशुतोष एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है