एक दिवसीय गोष्ठी की शुरूआत गायत्री महामंत्र के साथ हुई

किशनगंज शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन दिघलबैंक प्रखण्ड के सुशीला महाविधालय के प्रांगण में विनोदानंद ठाकुर व शान्तिकुंज प्रतिनिधि के नेतृत्व में आयोजित की गई.

By AWADHESH KUMAR | August 8, 2025 7:12 PM

किशनगंज शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन दिघलबैंक प्रखण्ड के सुशीला महाविधालय के प्रांगण में विनोदानंद ठाकुर व शान्तिकुंज प्रतिनिधि के नेतृत्व में आयोजित की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के साथ आरंभ हुआ. देव मंच पर मौजूद सभी सम्मानित प्रतिनिधियों को तिलक व मंत्र चादर देकर उनका स्वागत किया गया. शान्तिकुंज के प्रतिनिधि संतोष पांडेय ने कहा कि अखण्ड दीप परम वंदनीय माता की दिव्य अवतरण जन शताब्दी वर्ष 2026 के सन्देश को लेकर जन सम्पर्क टोली के द्वारा जिले में प्रथम गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें शान्तिकुंज प्रतिनिधियों के द्वारा परम गुटुदेव द्वारा स्थापित अखण्ड दीपक के 100 वर्ष होने पर शान्तिकुंज हरिद्वार में विश्व स्तर पर होने वाले कार्यक्रम पर परिजनों के बीच चर्चा की गई. उन्होनें बताया कि उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक माह से तीन माह तक समयदान करने का संकल्प लिया. साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को देव मंच से शान्तिकुंज प्रतिनिधयों ने मंत्र चादर व गुरुदेव का साहित्य दिया गया. साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिया. आगामी दस दिसम्बर को दिघलबैंक तुलसिया में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है. उसकी तैयारी को लेकर आयोजन मंडल को संकल्प दिलाया गया. शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. उक्त गोष्ठी सभी प्रखण्ड के संयोजक सक्रिय कार्यकर्ता ट्रस्ट मंडल के सदस्य व सैकड़ो भाई बहन गायत्री परिजन मौजूद थे. शान्तिकुंज पधारे प्रतिनिधि संतोष पांडेय, वनवारी लाल, प्रेमनाथ चौधरी, वकील दिलीप कुमार, प्राचार्य विवेकानंद ठाकुर, ट्रस्टी सुदामा राय, मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार, प्रदीप पांडेय, त्रिलोक नाथ झा, मायाकांत झा, नवीन कुमार मल्लाह, चेत नारायण सिंह, कुष्पत राय, मनोज कुमार सिन्हा, बागेश्वर सिंह, हेमंत चौधरी सहित गायत्री परिजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है