hajipur news. नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ इ-रिक्शा चालक

चालक मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने इ रिक्शा रिजर्व कर स्टेशन से सोनपुर छोड़ने को कहा

By Shashi Kant Kumar | September 25, 2025 10:27 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा निवासी एक व्यक्ति को नशा खुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है. इस संबंध में स्थानीय रघुवीर राय के पुत्र मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने इ रिक्शा रिजर्व कर स्टेशन से सोनपुर छोड़ने को कहा. सोनपुर जाने के दौरान उसे बोला कि मेरा एक आदमी एसडीओ रोड में है, उसको भी सोनपुर जाना है. इ रिक्शा लेकर जैसे ही एसडीओ रोड में चालक गया पहले से उसका आदमी एक दुकान पर खड़ा था. जिसके हाथों में एक कोल्ड ड्रिंक लिए हुए था. ई रिक्शा में बैठ कर उक्त चालक से बातचीत करते हुए कोल्ड ड्रिंक उसे भी पिलाया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चालक को नशा आ गया और बदमाश दिन भर का कमाया हुआ पैसा लेकर उसे सड़क किनारे छोड़ कर भाग गये. स्थानीय लोगों ने उसके परिजन को फोन कर बुलाया. जहां उसे सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया. जहां वह इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है