hajipur news. कटाव तेज होने से गंगा में समा गये गनियारी के कई घर
लोग अपने-अपने घरों को खाली कर उत्तर दिशा की ओर रिश्तेदार, पुस्तकालय एवं भाड़े के मकान में शरण लेने लगे हैं
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत में बाढ़ प्रभावित वार्ड संख्या 13 गंगा नदी के किनारे बसे गनियारी गांव में कटाव तेज गयी है. जिसके कारण इस क्षेत्र के करीब चार सौ घर कटाव की जद में आ गया है. कटाव तेज होने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. लोग अपने-अपने घरों को खाली कर उत्तर दिशा की ओर रिश्तेदार, पुस्तकालय एवं भाड़े के मकान में शरण लेने लगे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा में पानी कम होने के साथ ही कटाव काफी तेज हो गया है. जिसको लेकर गनियारी गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब तक कटाव के कारण अनिल राय, देवी राय, रामप्रवेश राय, ललित राय, रामविलास राय, प्रमोद राय, रामप्रवेश राय, रंजीत राय, चंद्रमोहन राय, पिंकी देवी, श्यामपरी देवी आदि लोगों का घर गंगा नदी में समाहित हो गया हैं. कटाव उत्तर दिशा की ओर काफी तेजी गति से बढ़ रहा है. अब तक करीब एक किलोमीटर में कटाव हुआ है. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग से लगभग पांच सौ गज की दूरी पर कटाव पहुंच चुका है. गनियारी जाने वाली पक्की सड़क का कुछ हिस्सा कटाव का भेंट चढ़ गया है. रामप्रवेश राय ने बताया कि वर्ष 1956 में गनियारी गांव का कटाव हुआ था, उस समय भी सैकड़ों लोग विस्थापित हो गये थे. उसके बाद वर्ष 1979 में फिर कटाव वाला जगह भर गया और लोग वहां घर बनाकर रहने लगे. गंगा नदी एक किलोमीटर दक्षिण दिशा से बहने लगी थी. बताया कि पिछले वर्ष से कटाव शुरु हुआ है, तथा धीरे- धीरे कटाव बढ़ते जा रहा है. इस वर्ष कटाव कुछ ज्यादा ही होने लगा है. जिससे गनियारी, हेतमपुर और जगदीशपुर का मौजा कटाव की चपेट में है. इधर जिन लोगों का घर कटाव का भेंट चढ़ा है, उनके सामने रहने और खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जो लोग कटाव के डर से घर खाली कर रहे हैं, उन्हें भी कई प्रकार की समस्या है.पदाधिकारियों ने लिया जायजा
गनियारी में कटाव की भेंट चढ़ रहे उपजाऊ जमीन और घरों का आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी आकाश कुमार, जल संसाधन विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण के संजय कुमार, जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, राजद प्रवक्ता मदन राय, सीओ अनुराधा कुमारी, सहायक अभियंता अरुण कुमार, कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक दिवाकर कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि कटाव तेज है, जिसके कारण इस तरह का समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोगों से घरों को खाली करने की अपील की गयी है.सीओ अनुराधा कुमारी ने कहा कि कटाव पीड़ित परिवार की सूची तैयार की जा रही है. साथ ही वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है. कटाव पीड़ितों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
