कार्यकर्ताओं के साथ डॉ संजीव ने सुनी पीएम के मन की बात

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | August 31, 2025 5:35 PM

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार ने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय सहयोग नर्सिंग होम में सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया. इस संवाद में योग्य छात्रों के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल,खेलों में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा की गई. डा. कुमार ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे राज्यों की स्थिति, राहत और बचाव कार्यों, जम्मू-कश्मीर में हो रहे बदलाव और खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की. डॉ कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बातों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, पीड़ितों के दर्द आदि पर चर्चा की. डॉ संजीव ने कहा कि मन की बात में हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने व घायलों को एयरलिफ्ट करने की बातें बतायी गईं.डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मन की बात में देश के बदलते स्वरूप को भी दर्शाया गया. प्रधानमंत्री ने श्रीनगर की डल झील पर हुए खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल”” समेत कई उपलब्धियों पर चर्चा की और देश के भविष्य बनने वाले व्यक्ति की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है