नरपतगंज अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक का निधन

नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में विगत 2016 से कार्यरत चिकित्सक 55 वर्षीय जीशान अंसारी का इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया.

By PRAPHULL BHARTI | September 1, 2025 7:01 PM

नरपतगंज. नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में विगत 2016 से कार्यरत चिकित्सक 55 वर्षीय जीशान अंसारी का इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया. निधन से चिकित्सा कर्मियों में शोक की लहर छा गया. जानकारी के अनुसार, डॉ जीशान अंसारी की तबीयत काफी दिनों खराब चल रही थी. उनका पटना में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में रविवार को उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर फारबिसगंज के आलम टोला स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. नरपतगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि डॉ जीशान अंसारी का निधन चिकित्सा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वहीं डॉ राजू कुमार, डॉ रजीउद्दीन, डॉ कुमार मार्तंण्डय, डॉ रमेश मेहता, संजय कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है