दिसंबर के पहले हफ्ते से बढ़ेगी ठंड
पारा में उतार-चढ़ाव जारीमाधव दो से तीनमुजफ्फरपुर. जिले में रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे मौसम में परिवर्तन महसूस किया जा रहा है. गुरुवार को दिन में
पारा में उतार-चढ़ाव जारी
माधव दो से तीन
मुजफ्फरपुर.
जिले में रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे मौसम में परिवर्तन महसूस किया जा रहा है. गुरुवार को दिन में धूप व कोहरे की हल्की धुंध (धूंध) का खेल चलता रहा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ एके सत्तार ने जानकारी दी है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड की रफ्तार तेज होगी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो अब थोड़ा ऊपर उठा है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. वहीं दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी हवा चली. वैज्ञानिकों ने लोगों से सुबह और रात के समय बढ़ी हुई ठंड को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
