धनबाद नगर निगम चलायेगा ट्रेड लाइसेंस जागरूकता अभियान

शेष टीम करेगी व्यवसायियों से संवाद, प्रक्रिया में आ सकते हैं बदलाववरीय संवाददाता, धनबादधनबाद नगर निगम शहर में ट्रेड लाइसेंस को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है.

By ASHOK KUMAR | August 9, 2025 8:41 PM

शेष टीम करेगी व्यवसायियों से संवाद, प्रक्रिया में आ सकते हैं बदलाव

वरीय संवाददाता, धनबाद

धनबाद नगर निगम शहर में ट्रेड लाइसेंस को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है. वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में पांच हजार से भी कम ट्रेड लाइसेंस जारी है, जबकि अनुमानित यहां करीब 30 हजार छोटे-बड़े व्यवसायी हैं. इस बड़ी खाई को पाटने के लिए निगम विशेष रणनीति बना रहा है. निगम की ओर से अभियान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम व्यवसायियों से सीधे संवाद करेगी और उन्हें ट्रेड लाइसेंस की महत्ता बतायेगी. साथ ही, यह भी पता लगायेगी कि व्यवसायियों में इसके प्रति अरुचि की असली वजह क्या है.

फीडबैक लेगी निगम की टीम :

टीम इस पर भी फीडबैक लेगी कि कहीं लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया जटिल तो नहीं है. यदि प्रक्रिया में अनावश्यक कठिनाई या विलंब पाया गया तो निगम व्यवसायियों के सुझावों के आधार पर इसमें बदलाव करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग आसानी से ट्रेड लाइसेंस बनवा सकें. अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र के सभी व्यवसायियों को लाइसेंस के दायरे में लाना है. निगम का मानना है कि इससे न केवल राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में पारदर्शिता भी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है