Dhanbad News: स्मार्ट पीडीएस सिस्टम पर डीलरों को मिला प्रशिक्षण
धनबाद. जिला प्रशासन की ओर से जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह व तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए सोमवार को न्यू टाउन हॉल में
धनबाद.
जिला प्रशासन की ओर से जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह व तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए सोमवार को न्यू टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी की अध्यक्षता में इसमें जिले के 650 से अधिक पीडीएस डीलरों को स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया.स्मार्ट पीडीएस, सरकार की एक उन्नत तकनीकी पहल
एडीएम सप्लाई श्री अंसारी ने कहा कि स्मार्ट-पीडीएस, भारत सरकार की एक उन्नत तकनीकी पहल है, जिसका उद्देश्य पीडीएस के तहत अनाज वितरण की रियल टाइम मॉनिटरिंग, बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण और इपीओएस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) लेन-देन जैसी तकनीकों से जोड़कर लीकेज को रोकना, समय पर वितरण सुनिश्चित करना और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देना है. कार्यशाला में रांची से आये विजन टेक कंपनी के इंजीनियर मंतोष कुमार ने सभी डीलरों को सिस्टम की नई विशेषताओं की जानकारी दी. बताया कि यह पुराने सिस्टम की तुलना में कई गुना एडवांस है. इसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य संभव है. डीलर लॉग इन, अनाज वितरण, ट्रांजैक्शन, ट्रैकशीट आदि की प्रक्रिया भी डिजिटली और वास्तविक समय में की जा सकती है. पीडीएस डीलरों ने सिस्टम से संबंधित कुछ तकनीकी समस्याएं भी साझा कीं, जिनका समाधान वहां मौजूद सर्विस इंजीनियरों पिंटू कुमार, धीरज कुमार व अनुज कुमार ने किया.
स्मार्ट पीडीएस प्रणाली से अवगत हुए डीलर
एडीएम ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य सभी डीलरों को स्मार्ट पीडीएस प्रणाली के तकनीकी पहलुओं से परिचित कराना था. उन्हें इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयार करना था, ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
