Dhanbad News: एसएससी सीजीएल परीक्षा : कदाचार में शामिल था बड़ा गिरोह
पुलिस आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कर रही है जांचआइके गुजराल ने सेटिंग कर अपना सेंटर बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन कुर्मीडीह करा लिया थाबरवाअड्डा. बरवाअड्डा-धनबाद रोड
पुलिस आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की कर रही है जांचआइके गुजराल ने सेटिंग कर अपना सेंटर बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन कुर्मीडीह करा लिया था
बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा-धनबाद रोड पर स्थित इनफिनिटी डिजिटल जोन में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) के दौरान 26 सितंबर को सिस्टम हैक कर गड़बड़ी करने के मामले की जांच जारी है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि परीक्षा में शामिल कई छात्र गिरोह के संपर्क में थे. एक बड़ा गिरोह इसके पीछे है. पुलिस एक्सपर्ट टीम से जांच कराकर मामले की तह तक पहुंचना चाहती है. परीक्षार्थी आइके गुजराल, कंपनी के सर्वर कर्मी व अभ्यर्थी के अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.आरोपी छात्र ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी
पूछताछ में आरोपी छात्र आइके गुजराल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है. इधर, हिरासत में लिये गये रोशन कुमार, सचिन कुमार, विकास यादव (सभी पटना), परीक्षा केंद्र के वेन्यू मैनेजर विकास दूबे व नीमतल्ला कोलकाता निवासी रॉब्सन रहमान से सोमवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद रहमान को जेल भेज दिया गया. पुलिस बाकी आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच कर रही है. पुलिस ने सेंटर से परीक्षार्थी आइके गुजराल के सिस्टम को जब्त कर लिया है. रॉब्सन परीक्षा का आयोजन करनेवाली कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी है. उसने परीक्षार्थी आइके गुजराल को मैसेज कर परीक्षा सेंटर बदलने के लिए कहा था. उसने बताया था कि इन सेंटरों में ही मदद मिल सकती है. इसके बाद आइके गुजराल ने सेटिंग कर अपना सेंटर कौआबांध, गोविंदपुर से बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन कुर्मीडीह, बरवाअड्डा करा लिया था. रॉब्सन रहमान को गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जाता है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
