Dhanbad News: गोविंदपुर के नैनो अपार्टमेंट की रहने वाली थी रंजू देवी Dhanbad News: आठ लेन सड़क पर शनिवार की सुबह हाइड्रा की चपेट में आने से गोविंदपुर वास्तु विहार बी ब्लॉक रोड, नैनो अपार्टमेंट निवासी वृद्धा रंजू देवी (65) की मौत हो गयी. रंजू देवी शनिवार की सुबह किसी काम से अपने घर से निकली थी. वह काम निबटा कर घर लौट रही थीं, तभी आठ लेन के पास हाइड्रा (जेएच 10 बीयू 7786) ने उन्हें धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रंजू देवी सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गयीं. घटना के बाद मौके पर लोग जुटे और घायल वृद्धा को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. अस्पताल में जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मृतका के पुत्र अमित कुमार चौरसिया अस्पताल पहुंचे. पुत्र के बयान के आधार पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
