आवास सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश, बीडीओ ने विकास मित्रों के साथ की बैठक

धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य दलित एवं

धोरैया. प्रखंड कार्यालय धोरैया में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में विकास मित्रों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य दलित एवं वंचित परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करना था. वहीं बैठक में बीडीओ ने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन कार्य में आवास सहायकों और सर्वेयरों का पूर्ण सहयोग करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी योग्य दलित लाभुक इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए साथ हीं उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिन लाभुकों के कार्य अभी भी लंबित हैं, उन्हें संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया. समीक्षा में पाया गया कि विशेष रूप से राशन कार्ड, भूमिहीन परिवारों काे चिन्हित करने और आधार कार्ड से संबंधित कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया. बैठक के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका प्रिया सहित क्षेत्र के सभी विकास मित्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे. अधिकारियों ने जोर दिया कि जमीनी स्तर पर विकास मित्र सक्रिय होकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHUBHASH BAIDYA

SHUBHASH BAIDYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >