हाजीपुर. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट पर आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से परेशान बुजुर्ग दंपती ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. घंटों बाद दोनों की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के सधोपुर जीवन गांव निवासी 65 वर्षीय अर्जुन पंडित व उनकी 63 वर्षीय पत्नी शैल देवी के रूप में की गयी. दंपती के गांव वालों ने बताया कि दंपती को दो लड़के और एक लड़की है. दंपती का बेटों और बहू से किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होते रहता था. दंपती बीमार भी था. आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से तंग आकर दंपती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मंगलवार की सुबह दोनों डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जाने की बात कह कर निकले थे.
पुत्र ने बताया, गंगा स्नान करने गये थे मां-पिता
दंपती के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि गंगा स्नान करने मंगलवार की सुबह दोनों घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह घर नही पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, आसपास के लोगो से भी पूछताछ की, मगर कुछ पता नही चला, देर रात सोशल मीडिया पर एक दंपती के नदी में डूबने की खबर मिलने के बाद मृतक के पुत्र और घर के अन्य सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव की पहचान के बाद नगर थाने की पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
