Samastipur : रील बनाने के क्रम में बाइक सवार दो युवकों की मौत

ताजपुर. थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन पर कस्बे आहर गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना का कारण चालक

ताजपुर. थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-बख्तियारपुर फोर लेन पर कस्बे आहर गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना का कारण चालक एवं पीछे बैठे युवक द्वारा मोबाइल से रील बनाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ना बताया गया है. इसमें बाइक के पीछे बैठे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चालक को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से चिकित्सक ने समस्तीपुर रेफर कर दिया. वहां उसकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के चिकनौटा बेला सदन निवासी लक्ष्मण राय के पुत्र पीयूष कुमार (18) व समस्तीपुर के चकसिकंदर वार्ड चार निवासी अंकुश कुमार (18) के रूप में बतायी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों युवक आर वन फाइव बाइक से रील बना रहे थे. इसी क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे यह दुर्घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KRISHAN MOHAN PATHAK

KRISHAN MOHAN PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >