कुर्साकांटा. सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को कुआड़ी थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्न कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सरस्वती पूजा में शांति बनाए रखें, किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दें. पूजा समिति सदस्यों को कहा कि पूजा आयोजित करने के लिए सभी कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. रूट चार्ट के अनुरूप ही प्रतिमा विसर्जन की अनुमति प्राप्त होगी. प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित रूट चार्ट तय करना होगा जिस रूट से ही प्रतिमा विसर्जन कराया जाएगा. वहीं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने, अश्लील गाना पर प्रतिबंध के साथ असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. पूजा के दौरान शराबियों व हुड़दंगियों पर प्रशासन की विशेष नजर होगी. इस मौके पर पुअनि प्रशांत कुमार, सअनि उपेंद्र तिवारी, विकास राजपूत, मुखिया वीणा देवी, सरपंच पूजा देवी, मुखिया मतलूब आलम, मजहर अली, पूर्व सरपंच सियाराम यादव, मो अजीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
भरगामा. प्रखंड में 23 जनवरी को मनाए जाने वाले सरस्वती पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास व रचनात्मकता का माहौल बन गया है. पूजा की तिथि नजदीक आते ही स्थानीय मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को आकर्षक व सजीव रूप देने में पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं. स्कूल चौक, जयनगर मोड़, सिरसिया, सुकेला मोड़, रहरिया, खुजरी समेत कई इलाकों में स्थापित कार्यशालाओं में दिन-रात मेहनत जारी है. मूर्तिकारों के अनुसार इस वर्ष भरगामा प्रखंड में 500 से अधिक स्थानों पर सरस्वती प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. वर्षों से इस कला से जुड़े स्थानीय कलाकारों का कहना है कि भले ही मुनाफा कम हो या कभी-कभी नुकसान उठाना पड़े लेकिन आस्था के प्रति उनका समर्पण कम नहीं हुआ है. सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न पूजा समितियां भी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गयी हैं.12डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
