कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. बीडीओ ने पुराने लंबित योजनाओं को बंद करने, मजदूरों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी करने व आवास योजना का डिमांड करने का निर्देश दिया. वर्ष 2023-24, 2024-25 के लंबित आवासों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा, जो लाभुक अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद आवास का काम नहीं कर रहे हैं वैसे लाभुकों को चिह्नित कर नोटिस देने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया. साथ ही जियो टैग करने का भी निर्देश दिया. वहीं मेरा गांव मेरी धरोहर पोर्टल पर वीएलइ के मध्यम से ग्रामीण सांस्कृतिक विरासतों की प्रविष्टि 23 जनवरी तक पूर्ण करने काे कहा. मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन प्रविष्टि वीएलई के माध्यम से करने का भी निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, एइ संदीप सोरेन सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
