Deoghar news : पुलिसकर्मी से झपटमारी कर बाइक सवार बदमाश फरार

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बिहार के भागलपुर जिले के एक पुलिसकर्मी की मोबाइल झपटमारी कर ली. जानकारी के

By ASHISH KUNDAN | September 2, 2025 8:17 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बिहार के भागलपुर जिले के एक पुलिसकर्मी की मोबाइल झपटमारी कर ली. जानकारी के अनुसार, बिहार के भागलपुर में कार्यरत पुलिसकर्मी और चकाई थाना क्षेत्र के कियाजोरी निवासी सुबोध दास सुबह करीब 10:30 बजे ट्रेन पकड़ने के लिये टोटो से देवघर स्टेशन जा रहे थे. स्टेशन के पास पहुंचने पर जैसे ही वह उतरने लगे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से आये और उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया. सुबह-सुबह हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गयी. सुबोध ने एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बाइक चालक ने उन्हें धक्का दे दिया. इससे वह गिर पड़े. इसी दौरान दोनों बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गये. घटना के बाद सुबोध दास दोपहर में पहले साइबर थाना पहुंचे. वहां उन्हें नगर थाना जाने को कहा गया. इसके बाद वह नगर थाना पहुंचे और उन्होंने मोबाइल बरामद करने व आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि आये दिन देवघर स्टेशन के समीप यात्रियों से मोबाइल झपटमारी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है