Deoghar news : प्राइवेट क्लिनिक के बाहर से कंपाउंडर की बाइक ले उड़े चोर

देवघर. नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है. इधर चार-पांच दिनों से शहर में रोजाना एक बाइक की चोरी हो रही है. 31

By ASHISH KUNDAN | September 2, 2025 7:16 PM

देवघर. नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है. इधर चार-पांच दिनों से शहर में रोजाना एक बाइक की चोरी हो रही है. 31 अगस्त को ही बाजला कॉलेज के बगल स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक के कंपाउंडर की बाइक अज्ञात चोर के अस्पताल के सामने गली से चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कम्पाउंडर रिखिया थाना क्षेत्र के मलहरा गांव निवासी पंकज कुमार पंडित ने नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पंकज ने बताया कि 31 अगस्त को वह अपने काला-लाल रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक को सुबह 11 बजे अस्पताल के सामने खड़ी की थी. बाइक को अस्पताल की गली में पार्क कर दिया था. करीब तीन बजे दोपहर में नाश्ता करने बाहर निकला तो बाइक मौके से गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित का कहना है कि अज्ञात चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली है. उन्होंने थाना प्रभारी से बाइक बरामद करने और अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है