Deoghar news : पिस्टल दिखाकर कार चालक से छिनतई व पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी को छुड़ाने के मामले में दो पर प्राथमिकी

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर-मधुपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के सलूरायडीह गांव में एक कार चालक से पिस्टल के बल पर 3000 रुपये की छिनतई

By ASHISH KUNDAN | September 2, 2025 7:48 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर-मधुपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम कुंडा थाना क्षेत्र के सलूरायडीह गांव में एक कार चालक से पिस्टल के बल पर 3000 रुपये की छिनतई कर ली गयी थी. घटना की सूचना पाकर जांच के लिये पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों सहित ग्रामीणों ने अचानक हमला कर पकड़े गये एक आरोपी को छुड़ा लिया था. इस दौरान एएसआइ अभिमन्यु सिंह सहित एक पुलिसकर्मी व सरकारी चालक घायल हो गये थे. घटना को लेकर पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पहली प्राथमिकी पीड़ित कार चालक बुढ़ई निवासी रविंद्र ठाकुर की शिकायत पर चार नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गयी है. दूसरी प्राथमिकी एएसआई अभिमन्यु सिंह के बयान पर पुलिस पर हमले, सरकारी कार्य में बाधा और आरोपी छुड़ाने के आरोप में पांच नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों पर दर्ज हुई है. छिनतई के मुख्य आरोपी सलूरायडीह गांव निवासी राजेश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य नामजद आरोपियों में सुभाष पांडेय, अनिल पांडेय और मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव निवासी नितेश यादव का नाम शामिल है. पुलिस शेष नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कार चालक रविंद्र ठाकुर अपने मामा घर रोशन गांव से मनसा पूजा का प्रसाद पहुंचा कर बहन के घर लौट रहे थे. उसी क्रम में जैसे ही वह सलूरायडीह गांव के पास पहुंचे, बदमाशों ने बीच सड़क पर टोटो लगाकर उनकी कार रोक दी. आरोप है कि तीन बदमाशों में से एक ने पिस्टल दिखाकर चालक की जेब से 3000 रुपये छीन लिये. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. चालक ने किसी तरह मोबाइल से डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कुंडा थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया, तभी अचानक बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष लाठी-डंडा और पत्थर लेकर पहुंचे और पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एएसआइ अभिमन्यु सिंह, पुलिसकर्मी मनीष कुमार और सरकारी चालक अवधेश सिंह घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने हमला कर पकड़े गये आरोपी को छुड़ा लिया था. पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान में जुटी है. ॰कुंडा थानांतर्गत सलूरायडीह गांव की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार ॰पिस्टल के बल पर कार चालक से की गयी थी 3000 रुपये की छिनतई ॰पुलिस जांच टीम पर ग्रामीणों के हमले में तीन हुए थे घायल ॰हमलावरों पर पकड़े गये आरोपी को छुड़ाने का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है