Deoghar news : एजेंसी का कार्यकाल समाप्त, आज से पांच दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

वरीय संवाददाता, देवघर. उत्पाद विभाग की ओर से संचालित देवघर जिले की 83 शराब दुकानें सहित पूरे राज्य की शराब दुकानें एक जुलाई मंगलवार से अगले पांच दिनों तक बंद

By ASHISH KUNDAN | June 30, 2025 9:13 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. उत्पाद विभाग की ओर से संचालित देवघर जिले की 83 शराब दुकानें सहित पूरे राज्य की शराब दुकानें एक जुलाई मंगलवार से अगले पांच दिनों तक बंद रहेगी. इसके बाद फिलहाल सरकारी शराब दुकानें जेएसबीसीएल (झारखंड राज्य विबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) चलवायेगी. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के तहत चलने वाली शराब दुकानें प्लेसमेंट एजेंसी चला रही थी. झारखंड सरकार की ओर से प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यकाल रेन्यूअल नहीं किया गया. ऐसे में 30 जून को ही प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यकाल समाप्त हो गया. एक जुलाई से पांच जुलाई तक प्लेसमेंट एजेंसी जेएसबीसीएल को सभी शराब दुकानें हैंडओवर करेगी. हैंडओवर व टेकओवर की प्रक्रिया में सारे स्टॉक का मिलान कर सुपुर्द करना है. इसमें करीब पांच दिनों तक का समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि में अगले पांच दिनों तक शराब दुकानों को उत्पाद विभाग द्वारा बंद रखने का आदेश दिया गया है. दुकानों को हैंडओवर किये जाने के बाद जेएसबीसीएल ही उत्पाद विभाग की शराब बेचेगी. यह आदेश तब तक लागू रहेगा, जब तक कि शराब दुकानों की नयी नीति के तहत बंदोबस्ती न हो जाय. जानकारी हो कि देवघर जिले में उत्पाद विभाग के तहत चलने वाली 83 शराब दुकानें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है