दें समय व तिथि, बतानी है कर्मचारियों की समस्याएं

कर्मचारी संघ की आंदोलन की चेतावनीकुलपति व कुलसचिव को सौंपा ज्ञापनमुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने विवि प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ

By LALITANSOO | December 4, 2025 7:59 PM

कर्मचारी संघ की आंदोलन की चेतावनी

कुलपति व कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने विवि प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ ने कुलपति व कुलसचिव का ध्यान महाविद्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया है. संघ के सचिव अमूल कुमार ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का समय रहते निराकरण होना चाहिए. उन्होंने वार्ता की तिथि व समय देने का आग्रह किया है. संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार ने नये प्राचार्यों पर मनमानी का आरोप लगाया, जिसका पुरजोर विरोध करने की बात कही है. कर्मचारी संघ ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और वार्ता नहीं हुई, तो सभी 42 अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान सभी कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा, जिसमें महाविद्यालयों में होने वाले परीक्षा कार्यों में असहयोग भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है