ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल में लाकर करें शिक्षित : बीडीओ
पाकुड़िया. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रोजेक्ट परख के तहत स्कूल रूआर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख
पाकुड़िया. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को प्रोजेक्ट परख के तहत स्कूल रूआर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रमुख कालिदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी, डॉ मंजर आलम, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद मियां व बीइइओ ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि वे बच्चे जो विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें वापस लाकर शिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. कहा कि रूआर का मतलब वापस आओ होता है. अनामांकित 5 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को हमें विद्यालय में वापस लाना है. कक्षा 1 से 11वीं में नामांकित सभी बच्चों को अगली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराना है. वहीं नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति भी सुनिश्चित कराना है. बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए रचनात्मक प्रयासों पर आपलोग जोर दें, जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके घरों में जाकर अभिभावकों से बात करें. बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 मई तक चलाया जाएगा. मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, पंसस नसीम अंसारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
