सशक्त नारी सशक्त अभियान के तहत स्पेशल कैंप का आयोजन

स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया में बुधवार को सशक्त नारी सशक्त अभियान अंतर्गत स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 7:13 PM

सत्तरकटैया. स्वास्थ्य केंद्र पंचगछिया में बुधवार को सशक्त नारी सशक्त अभियान अंतर्गत स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न बीमारीयों टीवी, कैंसर, एनसीडी स्क्रीनिंग, माउथ कैंसर, हिव, प्रसव पूर्व जांच इत्यादि पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की जांंच की गयी. टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मंडल, डॉ मयंक सक्सेना, डॉ आर्यन सिंह, डॉ संमुख, डॉ मोनिका, डॉ अमिता रंजन, डॉ प्रगति मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि खां, डीईओ मृत्युंजय कुमार सहित सभी अस्पताल कर्मी मौजूद थे. इस कैंप में 300 से अधिक मरीजों की जांच कर दवा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है