चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में दाखिला के लिए कल से काउंसेलिंग

वरीय संवादाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली

By LALITANSOO | November 25, 2025 9:38 PM

वरीय संवादाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस कोर्स में दाखिले के लिए कुल 1955 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. विश्वविद्यालय की ओर से काउंसेलिंग के लिए एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट को केंद्र बनाया गया है. प्रोक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि पहले चरण की काउंसेलिंग 28 नवंबर तक चलेगी. नामांकन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 10 प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ केंद्र पर पहुंचना होगा. इनमें मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, रिजल्ट कार्ड, 10वीं और 12वीं का अंकपत्र, एसएलसी, डोमिसाइल (निवास प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं. अभ्यर्थियों को अपने साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे. दस्तावेज सत्यापन के साथ ही छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है