Jamshedpur News : बर्मामाइंस : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

Jamshedpur News : बर्मामाइंस कैलाश नगर में दो पड़ोसी पूर्व के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये और एक-दूसरे पर हमला कर दिया.

By RAJESH SINGH | September 1, 2025 1:30 AM

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस कैलाश नगर में दो पड़ोसी पूर्व के विवाद को लेकर आपस में उलझ गये और एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना 29 अगस्त से 30 अगस्त के बीच की है. घटना के संबंध में एक पक्ष से अनुश कुमार ने अशोक सिंह, मनीष सिंह, विक्रम सिंह, सुबोध सिंह, नीतीश सिंह और मधुरेश सिंह के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष से विक्रम सिंह ने रोहित सिंह, अरविंद सिंह, अंकित मिश्रा, सुमित कुमार, सुरज मिश्रा, प्रवीण यादव, आलोक मिश्रा, शेखर, राजा चौधरी व अन्य के खिलाफ जान मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है