अतिक्रमण खाली कराने को लेकर डीबी रोड में चला बुलडोजर
बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य में अवरोधक हो रहे अतिक्रमण एवं विद्युत पोलों को हटाने का कार्य बुधवार को डीबी रोड में जारी रहा.
सातवें दिन शंकर चौक से डीबी रोड तक हटाया गया अतिक्रमण
सहरसा. बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य में अवरोधक हो रहे अतिक्रमण एवं विद्युत पोलों को हटाने का कार्य बुधवार को डीबी रोड में जारी रहा. जहां एक ओर विद्युत विभाग के कर्मी डीबी रोड से गुजर रहे 11 हजार के विद्युत पोल व तार को हटाने में जुटे थे. वहीं ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधक बन रहे अतिक्रमण को डीबी रोड से हटाने का कार्य किया गया. बुलडोजर एक्शन से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. सड़क पर अतिक्रमण बाधा नहीं बने इसको लेकर पिछले छह दिनों से जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने में जुटी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर कहरा अंचलाधिकारी सहित सत्तरकटैया व नवहट्टा के अंचलाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त हैं. सदर थाना पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम द्वारा सातवें दिन शंकर चौक से डीबी रोड से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले खुद से भी अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं. वहीं चिह्नित सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटने वाले अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है. कहरा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूदगी में शंकर चौक से डीबी रोड से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया. अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार रेल ढाला से पूरब पूरी तरह अतिक्रमण सोमवार को हटा लिया गया है. कुछ जगहों पर लोग खुद से ही अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं. वहीं शंकर चौक से महावीर चौक रोड से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है. डीबी रोड से शंकर चौक होते हुए महावीर चौक तक अतिक्रमण हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
