Dhanbad News: बीएसएफ जवान का शव पहुंचा, सिंदरी में मातम

Dhanbad News: 12 सितंबर को यूपी के जलालाबाद कैंप में दुर्घटना में घायल हो गये थे चंद्रशेखर कुमार

By OM PRAKASH RAWANI | September 26, 2025 2:02 AM

शव के साथ परिजन. Dhanbad News: 12 सितंबर को यूपी के जलालाबाद कैंप में दुर्घटना में घायल हो गये थे चंद्रशेखर कुमार Dhanbad News: सिंदरी के व्यवसायी देवनाथ सिंह के ज्येष्ठ पुत्र शहीद बीएसएफ जवान चंद्रशेखर कुमार (34) का शव बुधवार की देर रात बीएसएफ जवानों के संरक्षण में सिंदरी स्थित आवास लाया गया. गुरुवार की सुबह सिंदरी के शहीद बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. विधायक चंद्रदेव महतो ने पहुंच कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. परिजनो को सांत्वना दी. चंद्रशेखर 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के जलालाबाद कैंप में दुर्घटना में घायल हो गये गये. पंजाब स्थित प्रीतकोर्ट हास्पिटल में इलाज के क्रम में 22 सितंबर को उनका निधन हो गया. पंजाब से उनका शव रांची एयरपोर्ट लाया गया. रांची से शव बीएसएफ हजारीबाग कैंप ले जाया गया, जहां चंद्रशेखर को शोक सलामी दी गयी. हजारीबाग कैंप से बुधवार की देर रात शव सिंदरी लाया गया. अंतिम संस्कार दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर किया गया. बीएसएफ के इंस्पेक्टर देशमुख सिंह के नेतृत्व में जवानों ने शोक सलामी दी. पिता देवनाथ सिंह ने मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है