सेवानिवृत्ति पर बीईओ को दी गयी विदाई
प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन परिसर में शनिवार को बीईओ सुषमा कुमारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया.
भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी भवन परिसर में शनिवार को बीईओ सुषमा कुमारी के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षा विभाग व प्रखंड प्रशासन के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा कर्मी व दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. समारोह की शुरुआत स्वागत गान व दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव सुरेश कुमार यादव ने डीईओ को माल्यार्पण किया. मंच संचालन का कार्य अरविंद कुमार ने किया. डीइओ संजय कुमार ने कहा कि सुषमा कुमारी एक कुशल प्रशासक रही हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शिक्षकों ने बीईओ सुषमा कुमारी को स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया. उपस्थित जनों ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
