Dhanbad News: हर पांच हजार की आबादी पर खुलेगा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक : गोंड

बैंक ऑफ इंडिया इंडिया आमाघाटा शाखा के नए परिसर के उद्घाटन

By ASHOK KUMAR | September 24, 2025 9:16 PM

गोविंदपुर.

पूरे झारखंड में हर पांच हजार की आबादी पर सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्थापित होगा. गांव-गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचायी जायेगी. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी बुधवार को भूईफोड़ के पास बैंक ऑफ इंडिया इंडिया आमाघाटा शाखा के नए परिसर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक गुरु प्रसाद गोंड ने दी.

पदाधिकारियों ने किया बेहतर सेवा का वादा

बैंक के जेडएम दिनेश प्रसाद ने कहा कि नये परिसर में आमाघाटा शाखा ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की जायेगी. एलडीएम अमित कुमार ने कहा कि अग्रणी बैंक होने के कारण बैंक ऑफ इंडिया पर बहुत बड़ा दायित्व है. शाखा प्रबंधक रुस्तम अंसारी ने बेहतर बैंकिंग सेवा देने का वादा किया. मौके पर डीजेडएम अग्रतनु चंद्र, चीफ मैनेजर पप्पू कुमार, प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, पूर्व प्रमुख डीएन सिंह, मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, राजकुमार गिरि, विक्रांत उपाध्याय, एजाज अहमद, सुभाष गिरि, नितेश गोप, बबलू अंसारी, एलपी वर्मा, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, एनके महाराज, श्यामनंदन प्रसाद, शत्रुघ्न ओझा, स्नेहा कुमारी, अशोक कुमार, रवि देव सिंह, शंभू कुमार, संजय कुमार, अरुण धीवर, मन्नू तुरी, मनोहर मोदी, सारिका, सिंधु, सुशीला, उषा, सारिका, लवली आदि थे.

पाथुरिया मोड़, जीटी रोड व नगरकियारी में खुले शाखा : नागरिक समितिइस दौरान नागरिक समिति गोविंदपुर ने जीएम और जेडएम को ज्ञापन देकर बैंक का एटीएम और लॉकर उपलब्ध कराने, गोविंदपुर ऊपर बाजार से बरवाअड्डा के बीच जीटी रोड किनारे, साहिबगंज रोड के पाथरिया मोड़ और नगरकियारी गांव में बैंक शाखा खोलने का ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है