बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर पलासी के समीप शनिवार की शाम एक बाइक की ठोकर से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी.

By PRAPHULL BHARTI | August 31, 2025 7:46 PM

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर पलासी के समीप शनिवार की शाम एक बाइक की ठोकर से 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक पलासी पंचायत के वार्ड 06 निवासी हनुमान यादव पिता पुनीत लाल यादव बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार शनिवार की शाम वृद्धि व्यक्ति पलासी के समीप हाईवे पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने वृद्ध को ठोकर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जबकि रास्ते में घायल वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने मृतक घर पहुंचकर शव घटना की जानकारी ली. वहीं मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों के द्वारा अभी तक थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है