अमझरशरीफ में स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

फोटो नंबर-2- मरीजों का इलाज करते डॉक्टरहसपुरा. प्रखंड के अमझर शरीफ में यूनिट ऑफ एकलाख खान फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया, जिसमें पीएमसीएच पटना के डॉ

By SUJIT KUMAR | March 26, 2025 5:24 PM

फोटो नंबर-2- मरीजों का इलाज करते डॉक्टर

हसपुरा.

प्रखंड के अमझर शरीफ में यूनिट ऑफ एकलाख खान फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया, जिसमें पीएमसीएच पटना के डॉ सरफराज, इएनटी के डॉ नवशाद आलम, जेनरल फिजिसियान डॉ अजय कुमार कैंप में शामिल हुए, जिन्होंने स्वास्थ्य जांच कैंप में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित सैकड़ों लोगों का इलाज किया. अफसाना खातून, मानसू शाह, हसीना खातून, मदीना खातून, सरवरी खातून, नजमा खातून, टुसिया देवी, सवी देवी, वीरेंद्र सिंह, रिंकू देवी, कमलावती देवी, देव कुमार, सविता देवी, कविता देवी, अभिषेक कुमार, शांति कुमारी, शबनम खातून आदि मरीजों ने अपने स्वास्थ्य जांच कराने के उपरांत उन्हें बेहतर लगा. जिला पार्षद चंदा परवीन ने कहा कि स्वास्थ्य जांच कैंप में अमझर शरीफ पंचायत के अलावा अन्य पंचायतों से कैंप में पहुंच कर लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है