आरपीएफ ने दो बाल श्रमिकों को किया बरामद

किशनगंज. आरपीएफ की टीम ने राहत के सहयोग से शुक्रवार की शाम दो बच्चों का रेस्क्यू किया. बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहर में ले जाया जा रहा

By AWADHESH KUMAR | July 19, 2025 7:52 PM

किशनगंज. आरपीएफ की टीम ने राहत के सहयोग से शुक्रवार की शाम दो बच्चों का रेस्क्यू किया. बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहर में ले जाया जा रहा था. बाल मजदूरी के विरुद्ध आरपीएफ की टीम राहत के सहयोग से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म संख्या 2 पर दो बच्चा मिला. पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बच्चा पूर्णिया जिले का रहने वाला है. दोनों को बाल मजदूरी के लिए बैंगलौर ले जाया जा रहा था.जिसे किसी ट्रेन से ले जाया जाना था. मामले में आगे की प्रक्रिया जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है