आजसू की बैठक में पंचायत स्तर पर कमेटी गठन का निर्णय

- शिक्षा-चिकित्सा का बुरा हाल जामताड़ा जिले में - प्रवीण प्रभाकर प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के पालाजोड़ी गांव में आजसू पार्टी कुंडहित प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक

By JIYARAM MURMU | December 6, 2025 9:32 PM

– शिक्षा-चिकित्सा का बुरा हाल जामताड़ा जिले में – प्रवीण प्रभाकर प्रतिनिधि, कुंडहित. प्रखंड के पालाजोड़ी गांव में आजसू पार्टी कुंडहित प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक विपद वरण ख़ां ने की. बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान कुंडहित प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि जामताड़ा जिले में शिक्षा और चिकित्सा सेवा की स्थिति बेहद दयनीय है. स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. वहीं स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को इन मुद्दों की कोई चिंता नहीं है. कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी होने के बावजूद सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. जनसरोकार की अनदेखी हो रही है. बैठक में कुंडहित प्रखंड संयोजक मंडली गठन करने पर सहमति बनी. निर्णय लिया गया कि प्रखंड की सभी 15 पंचायतों में संगठन के सक्रिय कमेटियां बनाई जायेगी. छात्र, युवा एवं महिला इकाई का अलग-अलग गठन किया जायेगा. सभी पंचायतों में कमेटियां बनने के बाद प्रखंड सम्मेलन कर स्थायी प्रखंड कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग की गयी कि आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लगभग सात लाख विद्यार्थियों की दो वर्षों से लंबित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का अविलंब भुगतान किया जाए. मौके पर ब्रजेन मित्रा, राज कुमार बाउरी, टोटन सिंह, जीतेन रविदास, आनंद बागती, राजेश मरांडी, राजीव सोरेन, नित्य कोनोई, सुमन भट्टाचार्य, मानिक सेन, नित्यानंद उपाध्याय, देवीलाल सोरेन, उज्जवल घोड़ोई, माखन गोप, श्रीमान मंडल, काजल बाध्यकर, उत्तम मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है