आज प्रदर्शन करेगा लोको रनिंग स्टाफ

मुजफ्फरपुर. रेलवे बोर्ड द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखने के फैसले का विरोध होगा. लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के मुताबिक,

By LALITANSOO | August 26, 2025 9:44 PM

मुजफ्फरपुर.

रेलवे बोर्ड द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा काम पर रखने के फैसले का विरोध होगा. लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के मुताबिक, यह फैसला बेरोजगारी को बढ़ावा दे रहा है और योग्य युवाओं को नौकरी से वंचित कर रहा है. यह प्रदर्शन बुधवार सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मुजफ्फरपुर स्टेशन पर क्रू-लॉबी के पास होगा. एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज में बताया कि केंद्रीय समिति के आह्वान व जोनल समिति के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर शाखा के अध्यक्ष कपिलदेव यादव व सचिव बिरझन चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे. सोनपुर मंडल के सीनियर डीओएम (डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर) पर भी मनमानी का आरोप लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है