बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

सोमवार को महेंद्र सावित्री महाविद्यालय के सभाकक्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | September 1, 2025 10:08 PM

चेरियाबरियारपुर. सोमवार को महेंद्र सावित्री महाविद्यालय के सभाकक्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम मंझौल प्रमोद कुमार ने की. उक्त बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी अधिकारियों को आयोग के विभिन्न दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. तथा सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी मतदान केंद्र क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर भेद्य टोलों, मुहल्लों एवं व्यक्तियों की पहचान एवं भेद्यता के कारक का प्रतिवेदन तैयार करने की हिदायत दी गयी. इसके अलावे सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया. बताया गया कि कहीं कोई अगर किसी मतदाता को मतदान के प्रति दिग्भ्रमित कर रहा है अथवा किसी टोले मुहल्ले में ऐसी बातें हो रही है तो उसे चिह्नित कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. बैठक में मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार, बीडीओ प्रियतम सम्राट, खोदाबंदपुर बीडीओ नवनीत नमन, छौड़ाही सीओ, खोदाबंदपुर सीओ सहित अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है