Dhanbad News: बंद हो गया धनबाद का 42 वर्ष पुराना मधुलिका स्वीट्स

धनबाद का 42 वर्ष पुराना प्रतिष्ठान मधुलिका स्वीट्स गुरुवार को बंद हो गया. इसके संचालक ने अपने सभी पांचों शाखाओं को को बंद कर दिया.

By ASHOK KUMAR | September 26, 2025 2:52 AM

बोले ऑनर: प्रशासनिक दबाव व आंतरिक कारणों से उठाया कदम

धनबाद.

धनबाद का 42 वर्ष पुरानी मधुलिका स्वीट्स गुरुवार को बंद हो गया. पिछले चार दशक से लोगों के स्वाद का हिस्सा रहे इस ब्रांड ने अपने सभी पांचों ब्रांच (हीरापुर, सरायढेला, बैंक मोड़, बरटांड़ और मेमको मोड़) को बंद कर दिया है. मधुलिका के संचालक जय प्रकाश चौरसिया ने कहा कि प्रशासनिक दबाव और आंतरिक कारणों से यह कदम उठाना पड़ा.

लेबर डिपार्टमेंट ने भेजा एक करोड़ रुपये का नोटिस

उन्होंने बताया कि लेबर डिपार्टमेंट की ओर से एक करोड़ रुपये का नोटिस, नगर निगम द्वारा 50 हजार रुपये का जुर्माना और अन्य विभागों का लगातार दबाव झेलना पड़ा. मेमको मोड़ स्थित फैक्ट्री जो धनबाद की पहली स्वीट्स फैक्ट्री मानी जाती है आठ लेन सड़क निर्माण के दौरान इसकी जलापूर्ति बाधित हो गयी. इसे बाद में राइजिंग पाइप से जोड़ दिया गया. निगम ने इसे आधार बनाकर पानी कनेक्शन में गड़बड़ी बताते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया.

दूसरी पीढ़ी को कारोबार में रुचि नहीं

परिवार की स्थिति भी कारोबार को प्रभावित कर रही थी. पांच भाइयों में से चार के बेटे-बेटियां विदेश में नौकरी कर रहे हैं. एक बेटा जो आइटी इंजीनियर है, के जिम्मे कारोबार था. लेकिन कर्मचारियों की समस्याएं, प्रशासनिक दबाव और लेबर डिपार्टमेंट की कार्रवाई से वह हमेशा परेशान रहता था. लेबर डिपार्टमेंट ने स्किल्ड लेबर व अन्य मद जोड़कर छह माह का वेतन दस लाख रुपये निकाला और उसका दस गुना जुर्माना एक करोड़ रुपये लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया. इन परिस्थितियों में व्यवसाय चलाना असंभव हो गया. नतीजतन, मधुलिका स्वीट्स को बंद करना पड़ा. श्री चौरसिया ने बताया कि मधुलिका का सालाना टर्नओवर करीब दस करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है