Jharkhand Breaking News: खूंटी SDO ने पेट्रोल पंप में पायी अनियमितता, किया सील, DC को सौंपी रिपोर्ट

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 11:19 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

खूंटी के भगत सिंह चौक पर पेट्रोल पंप में SDO का छापा, किया सील

खूंटी (चंदन कुमार) : पेट्राल पंप में अनियमितता की शिकायत मिलने पर खूंटी एसडीओ सैयद रियाज अहमद ने जांच किया. खूंटी के भगत सिंह चौक स्थित दास ऑटो सेंटर पेट्रोल पंप में अनियमितता पाये जाने के बाद इसे सील कर दिया गया. मंगलवार की दोपहर एसडीओ सैयद रियाज अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय मिश्र और माप-तौल विभाग के राजेश कुमार ने पेट्रोल पंप की जांच की. पेट्रोल पंप स्थित चार मशीन की जांच की गयी. वहीं, आठ में से दो नोजल की ही जांच हुई. एक नोजल को फटा हुआ पाया गया. जांच में सिर्फ सामान्य पेट्रोल ही स्टॉक में पाया गया. एसडीओ ने पेट्रोल पंप के स्टॉक रजिस्टर, टंकी में मौजूद तेल और मीटर की गहनता से जांच किया. जिसमें 244 लीटर का अंतर पाया गया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर जांच किया गया. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी गयी है.

बसंत सोरेन मामले में अब 15 जुलाई को निर्वाचन आयोग में सुनवाई

रांची : ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में दुमका विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता मामले में निर्वाचन आयोग अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगा. पहले 29 जून को सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन विधायक बसंत सोरेन की ओर से निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय की मांग की गयी थी. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बसंत सोरेन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

चुटूपालू घाटी में सड़क दुर्घटना, दो की मौत

रांची : रांची-रामगढ़ मुख्य मार्ग के चुटूपालू घाटी में कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये.

एकेडमिक टूर पर सिक्किम गये संत जेवियर्स कॉलेज रांची के स्टूडेंट्स की बस दुर्घटनाग्रस्त

रांची के संत जेवियर्स कॉलेज से एजुकेशन टूर पर गये स्टूडेंट्स की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि बीएड कोर्स के ये स्टूडेंट्स एकेडमिक टूर के लिए सिक्किम गये हुए थे. स्टूडेंट्स की संख्या 21 बताई जा रही है. इस दुर्घटना में कितने स्टूडेंट्स घायल हुए हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.

आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर 4 जुलाई को सुनवाई

रांची : झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने जमानत के लिए ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन दाखिल किया है. आवेदन उनके अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से दाखिल किया गया है. मंगलवार को आवेदन पर सुनवाई हुई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी.

कुएं से जहरीली गैस के रिसाव से 4 मजदूरों की मौत

गिरिडीह (मृणाल कुमार) : देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद में कुआं की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से चार मजदूर बेहोश हो गए. बेहोश हुए मजदूरों को किसी तरह से कुएं से निकालकर अस्पताल भेजा गया. जिसमें तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. एक बेहोश है. बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर में कुएं में पानी गंदा हो जाने को लेकर सफाई करवायी जा रही थी. सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगायी गयी थी. मशीन स्टार्ट करते ही मजदूर बेहोश हो गए. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतकों में दो जमुई के व एक बरवाबाद गांव का था.

उपराजधानी दुमका में सड़क से लगातार निकल रहा धुआं

दुमका (आनंद जायसवाल) : उपराजधानी दुमका में बीच सड़क से लगातार धुआं निकल रहा है. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद इसे बुझाया नहीं जा सका है. दमकल अधिकारी का कहना है कि पहले उन्होंने ऐसी आग नहीं देखी है. एक दमकल पानी खत्म होने के बावजूद आग ठंडा नहीं हुआ है बल्कि इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. धुआं निकलने की क्या वजह है. यह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version