Bihar Breaking News Live: मधेपुरा में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की गोली मारकर हत्या. क्राइम की बड़ी खबरें और मौसम के अलावा अन्य छोटी-बड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ
दरभंगा के तारडीह प्रखंड प्रमुख पति की गुंडागर्दी. पीओ मनरेगा के ऑफिस में घुसकर किया हंगामा. कंप्यूटर सहित अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश . बीडीओ से पीओ पंकज गिरि ने की मामले की शिकायत . सकतपुर थाने में आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार.
बिहार : बाइक सवार बदमाशों ने सरपंच पति को मारी गोली, 5 साल से शराब माफिया के निशाने पर है घायल सरपंच संघ का उपाध्यक्ष. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने एक सरपंच पति सह सरपंच संघ के उपाध्यक्ष को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. घायल सरपंच पति को इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है.
मधेपुरा. बिहार में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर दी गई. प्रेमी युवक बीती रात मधेपुरा से मेला देखने की बात कह कर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जिसे रात में पकड़ कर गोली मार दी गयी. घटना के सम्बन्ध में मृतक छोटू साह (25) पिता दिनेश साह के दोस्त जय कुमार ने बताया कि वो मधेपुरा जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान में काम करता था.
नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ के पास पटाखा फोड़े जाने की खबर है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर चूक. सिलाव में जनसंवाद यात्रा के दौरान पंडाल के अंदर युवक ने फोड़ा पटाखा. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया.
हरलाखी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 41 बोतल शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी मो. सरीफ की पत्नी अनवरी खातून के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती पर निकले एएसआई ध्यानी पासवान ने दलबदल के साथ गंगौर गांव पहुंच महिला के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 41 बोतल शराब बरामद हुआ. वहीं महिला पुलिस के सहयोग से महिला तस्कर को भी हिरासत में ले लिया गया. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा है कि गिरफ्तार महिला को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मोतिहारी में अपराधियों ने बसवरिया पैक्स अध्यक्ष संजय सुकुल को बाइक अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली पैक्स अध्यक्ष के बाह में लगी, निजी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के बसवरिया इलाके की है. मंगलवार सुबह गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बीजेपी के नवनिर्वाचित MLC का भाजपा कार्यालय में सम्मान समारोह होगा. तारकिशोर प्रसाद करेंगे विधान पार्षदों को सम्मानित. बीजेपी के नवनिर्वाचित एमएलसी का होगा सम्मान, सासाराम से संतोष सिंह, औरंगाबाद से दिलीप कुमार, गोपालगंज से राजीव कुमार, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार, कटिहार से अशोक अग्रवाल, पूर्णिया से दिलीप जायसवाल को किया जाएगा सम्मानित.
गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव की बहन रीना कुमारी के गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर मुहल्ले में स्थित घर में सोमवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की. चोरों ने उनके घर से करीब ढाई लाख रुपए नगद और आठ से 10 लाख रुपये के जेवरात ले भागे.
पटना मे रॉन्ग साइड से अटल पथ पर तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके कारण स्कूटी पर सवार बिहारशरीफ के नूरसराय का रहने वाला छात्र अमित कुमार घायल हो गया. छात्र आर ब्लॉक की ओर से पुनाईचक स्थित अपने घर की ओर जा रहा था और सचिवालय के पास अटल पथ ओवरब्रिज पर हादसा हुआ. खास बात यह है कि पीरबहोर थाने में तैनात एक महिला दारोगा ने रुक कर घायल की मदद की और लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया के पास आरा-मोहनिया एनएच पर सोमवार की देर रात स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे दो राजमिस्त्री समेत तीन को रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक की मौत इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान हुई.
सहायक इंस्पेक्टर जेनरल (एआइजी) रूपक कुमार के ठिकानों पर सोमवार को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की. छापेमारी में मुख्य सचिवालय स्थित जेल निदेशालय स्थित उनके कार्यालय की तलाशी ली गयी, तो उनके पास मौजूद बैग से पांच लाख 80 हजार 822 रुपये मिले. साथ ही पटना में 3 करोड़ से अधिक का मकान मिला एवं 50 लाख के आभूषण भी बरामद.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए