26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Mosquito Day 2022: मच्छर भगाने के इन घरेलू उपायों के आगे फेल हैं क्वॉइल और स्प्रे

World Mosquito Day 2022: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. मच्छर घर में घुसकर मलेरिया, डेंगू और येली फीवर जैसी बीमारियों को फैलाने से बाज नहीं आते हैं. इन सबसे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना कर इन मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

World Mosquito Day 2022, Home remedies to get rid of Mosquitoes: 20 अगस्त 1897 को ही ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी, जो मलेरिया का कारण है. यही वजह है कि इस दिन को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day 2022) के रूप में याद किया जाता है.

कुछ लोग मच्छर मारने के लिए कॉयल, लिक्व‍िड या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं होता है. पर क्या आप जानते हैं कि इन कैमिकल पदार्थों को यूज करने से मच्छरों का कुछ हो या न हो पर हमारे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.

लाख कोशिशें करने के बाद भी ये मच्छर घर में घुसकर मलेरिया, डेंगू और येली फीवर जैसी बीमारियों को फैलाने से बाज नहीं आते हैं. कैमिकल युक्त स्प्रे और कॉयल आदि जैसी चीजों से निकलने वाला धुंआ हानिकारक होता है. इन सबसे बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना कर इन मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.

मच्छरों को भगाने के कुछ प्राकृतिक उपाय – (Natural ways to get rid of mosquitoes)

नीलगिरी और नींबू का तेल: सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल (CDC) के अनुसार नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल का मिश्रण प्राकृतिक रूप से मच्छरमुक्त रखने का एक बहुत असरदार उपाय है.

नीम का तेल

नीम मानव शरीर के लिए काफी लाभदायक है. लेकिन आपका स्वास्थ्यवर्धक होने के अलावा यह एक मच्छर नाशक भी है.

कपूर

मच्छरों से बचाव करने के लिए कपूर का उपयोग अद्भुत काम करता है. अन्य प्राकृतिक उत्पादों की तुलना में ये पेड़ से निचोड़ा हुआ यौगिक सबसे लंबे समय तक मच्छर से बचाता है.

पुदीना

बाईयोरिसोर्स टेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार पुदीने का तेल या मिंट एक्सट्रैक्ट किसी भी अन्य कीटनाशक जितना प्रभावी पाया गया है.

लहसुन

मच्छरों को दूर रखने का ये एक प्रमुख तरीका है. यह बदबूदार हो सकता है लेकिन यही कारण से मच्छर भाग जाते हैं.

लैवेंडर का फूल

लैवेंडर का फूल खुशबूदार तो होता ही है, इसके अलावा यह मच्छरों को भगाने में भी कारगर है. इसकी खुशबू से मच्छर भागते हैं. आप इसके तेल को कमरे को स्प्रे कर सकते हैं.

गेंदा के फूल

गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है.

कमरे में जलाएं कपूर

कपूर का वैसे तो पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये मच्छरों के काटने से भी बचा सकता है. अगर आपके घर में भी शाम होते ही मच्छर आतंक मचाने लगते हैं तो इसके लिए आप कपूर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अपने कमरे में कपूर जला कर रख दीजिए. साथ ही कमरे के खिड़की और दरवाजे भी बंद कर दें. कुछ देर बाद दरवाजे खोल दें. इससे मच्‍छर भाग जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें