Parenting Tips: क्यों स्कूल जाने से पहले अचानक रोने और बहाने बनाने लगते हैं बच्चे? नखरा नहीं, जान लें असली कारण
Parenting Tips: अगर आपके बच्चे स्कूल जाने से पहले अचानक रोने और बहाने बनाने लगते है तो आपको इसे नखरा समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बच्चे के रोने के पीछे कई छिपे कारण हो सकते हैं जिन्हें आप अनदेखा करने की गलती कर रहे हैं.
Parenting Tips: अक्सर बच्चे ऐसा करते हैं कि स्कूल जाने से पहले वे रोना, चिड़चिड़ाना या फिर पेट में दर्द जैसे बहाने बनाने लगते हैं. जब बच्चे ऐसा करते हैं तो पैरेंट्स को लगता है कि वे नखरा कर रहे हैं या फिर स्कूल जाने से पहले बहाने बना रहे हैं. अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं और वे भी स्कूल जाने से पहले ठीक ऐसा ही करते हैं तो आपको इसे नखरा या फिर जिद समझने की गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. यह एक तरह का सिग्नल होता है जिसे हर पैरेंट अनदेखा कर देते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं कि आखिर क्यों आपके बच्चे ठीक स्कूल जाने से पहले इस तरह की हरकतें करने लगते हैं. आखिर उसकी कौन सी बेचैनी है जो आंसू के रूप में बच्चे की आंखों से बाहर निकलते हैं.
सेपरेशन एंग्जायटी या दूर जाने से डर
एक्सपर्ट्स के अनुसरा जो छोटे बच्चे होते हैं उनमें सेपरेशन एंग्जायटी का होने एक बिलकुल आम बात है. जब बच्चा सुबह सोकर उठता है तो वह खुद को आपके पास पाता है लेकिन थोड़ी ही देर में उसे एहसास होता है कि जल्द वह आपसे दूर जाने वाला है. इस डर की वजह से वह इनसिक्योर महसूस करता है. यह एक मुख्य कारण है कि स्कूल से पहले वह रोने लगता है. अगर आपका बच्चा रो रहा है तो वह स्कूल जाने से परेशान नहीं है बल्कि आपसे दूर जाने के डर से रो रहा है. कई बार आपके बच्चे अपने इमोशंस को कह नहीं पाते और रोना शुरू कर देते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद
स्कूल में बदलाव या किसी और बात का डर
कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे की क्लास में नयी टीचर आती है या फिर उसके नए दोस्त भी बनते हैं. जब ऐसा होता है तो इस तरह का माहौल भी उसे डरा देता है और वह परेशान हो जाता है. इन बदलावों के बीच उसे ऐसा लगता है कि वह खुद को संभाल नहीं पाएगा। कई बार बच्चे इसलिए भी स्कूल जाने से डरते हैं क्योंकि किसी ने उसे डांटा होता है या फिर उसका मजाक बनाया है. पैरेंट्स अक्सर इन संकेतों को नखरा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जबकि असलियत कुछ और ही होती है.
नींद न पूरा होने की वजह से
आजकल सिर्फ घर के बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी रात को देर से सोना शुरू कर चुके हैं. अक्सर बच्चे रात के समय स्मार्टफोन, टीवी या फिर होमवर्क करने की वजह से देर तक जगे हुए रह जाते हैं. जब वे रात को देर तक जागते हैं तो सुबह उनकी नींद ठीक से पूरी नहीं हो पाती है. ऐसा होने की वजह से वे थकान और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं और रोने लग जाते हैं. इस थकान की वजह से वह स्कूल नहीं जाना चाहते हैं और रोना शुरू कर देते हैं.
ऐसे में क्या कर सकते हैं पैरेंट्स?
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खुशी-खुशी बिना रोए स्कूल जाए तो हर सुबह उसके साथ शांत दिमाग से 10 मिनट बिताएं. उसके साथ बैठकर उसके इमोशंस को सुनें, समझें और उसे अपनी बात रखने का मौका दें. इसके अलावा आप अगर चाहें तो उसके क्लास टीचर से भी रेगुलर बेसिस पर बात करना शुरू करें और क्लास के माहौल को समझें. इसके अलावा आपको अपने बच्चे में रात को जल्दी सोने की आदत भी डालनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आप भी बच्चों को टीवी दिखाते हुए खाना खिलाने की तो नहीं करते हैं गलती? जान लें क्या होता है अंजाम
