Navratri Vrat 2025: कलश स्थापना और व्रत के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जाने यहां पूरी जानकारी

Navratri Vrat 2025: नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में श्रद्धापूर्वक व्रत और भक्ति करने से साधक को मनचाहा फल प्राप्त होता है.

By Prerna | September 21, 2025 8:49 AM

Navratri Vrat 2025: इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से शुरू होकर 2 अक्तूबर को विजयादशमी (दशहरा) के दिन समाप्त होंगी. नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में श्रद्धापूर्वक व्रत और भक्ति करने से साधक को मनचाहा फल प्राप्त होता है.

नवरात्रि व्रत में किन चीजों से परहेज करें

  • व्रत के दौरान गेहूं, चावल और दाल जैसे सामान्य अनाज नहीं खाने चाहिए.
  • प्याज और लहसुन जैसे तामसिक भोजन से बचना चाहिए.
  • मांस और मदिरा का सेवन पूरी तरह वर्जित है.
  •  व्रत में केवल समा के चावल खाए जा सकते हैं.

नवरात्रि व्रत में क्या खा सकते हैं

  • कुट्टू का आटा और साबुदाना का उपयोग किया जा सकता है.
  • फल जैसे सेब, केला, अंगूर, अनार आदि व्रत में उत्तम माने जाते हैं.
  • बादाम, अखरोट, मखाना और मूंगफली जैसे ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं.
  • आलू और शकरकंद जैसी कंद सब्जियां व्रत में उपयुक्त हैं.
  • दूध, दही और घी का सेवन करना भी शुभ माना गया है.

नवरात्रि व्रत के नियम

  1. ब्रह्मचर्य का पालन करें और दिन में सोने से बचें.
  2. प्रतिदिन सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा और आरती करें तथा उन्हें भोग अर्पित करें.
  3. घर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
  4. व्रत के दौरान बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं काटें.
  5. अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन करना अत्यंत शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Navratri Kalash Decoration Ideas: घर पर इस आसान, सुंदर और क्रिएटिव तरीके से सजाएं अपना पूजा कलश

यह भी पढ़ें: First day Navratri Bhog Idea: नवरात्रि के पहले दिन लगाएं इस चीज का भोग, मां शैलीपुत्री के आशीर्वाद से घर में बरसेगा धन