Viral Video: महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज पर युवक की लापरवाही, रेलिंग पार कर खतरनाक हिस्से पर चलते हुए वीडियो हुआ वायरल

Viral Video:महाकुंभ के भारी भीड़ के बीच युवक की लापरवाही ब्रिज की रेलिंग से कूद कर खतरनाक हिस्से पर चलने लगा वीडियो हुआ वायरल.

By Neha Kumari | January 30, 2025 1:55 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन महाकुंभ से कोई न कोई वीडियो हर दिन वायरल होते रहता है ऐसा ही एक और हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रयागराज महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज पर भारी भीड़ होने के कारण से एक युवक ने ऐसी लापरवाही की, कि देखने वालों की सांसे थम गई. युवक अपनी जान को जोखिम में डाल कर ब्रिज की रेलिंग से कूद कर दूसरे खतरनाक हिस्से में चलने लगा जो ब्रिज से थोड़ा बाहर निकला हुआ होता है. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ब्रिज के नीचे से एक व्यक्ति उसे चेतावनी देते हुए कह रहा है कि, ‘भाई, रिस्क मत लो’ लेकिन युवक ने इसे नजरअंदाज कर देता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक के इस हरकत पर गुस्सा जताया तो कुछ ने अपनी चिंता जाहिर की.