Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो हमें उस समय दिखाई देते हैं जब हमारे घर और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होना होता है. अगर आपको ये संकेत दिख रहे हैं तो समझ लीजिए की आपकी जिंदगी काफी जल्द बदलने वाली है.
Vastu Tips: घर केवल दीवारों और छत से बना हुआ एक ढांचा नहीं होता, बल्कि यह हमारे इमोशंस, खुशियों और रिश्तों का प्रमुख केंद्र भी होता है. जब घर के माहौल में पॉजिटिव एनर्जी होती है तो न सिर्फ रिश्तों में मिठास आती है, बल्कि हेल्थ भी बेहतर होता है और समृद्धि भी बढ़ती है. वास्तु शास्त्र बताता है कि कुछ छोटे-छोटे शुभ संकेत ऐसे होते हैं, जो यह दर्शाते हैं कि घर में सुख-शांति और खुशहाली का वास है या फिर होने वाला है. अगर ये संकेत आपके घर में मौजूद हैं तो समझ लीजिए कि आपका जीवन हर दिन और भी बेहतर होता जाएगा. तो चलिए जानते हैं, ऐसे सात खास शुभ संकेतों के बारे में जो घर को स्वर्ग समान बना देते हैं.
घर में तुलसी का पौधा होना
वास्तु शास्त्र में तुलसी को शुभ और पवित्र बताया गया है. इस वजह से भी घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाना न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए अच्छा है बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी को भी पूरे घर में फैलाता है. जानकारों के अनुसार तुलसी का पौधा होने से घर के माहौल में पवित्रता हमेशा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
घर में मीठी आवाज वाली चिड़िया का आना
वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आपके घर की खिड़की या बालकनी पर रोजाना चिड़िया आकर चहचहाती हैं तो यह काफी ज्यादा शुभ संकेत माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार चिड़ियों की आवाज घर में समृद्धि और खुशहाली लेकर आ सकती है.
घर में बहता हुआ पानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में छोटा सा फाउंटेन, एक्वेरियम या पानी का बहता हुआ सोर्स है तो यह काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. बहता पानी पैसों और पॉजिटिव एनर्जी के बिना रुके फ्लो की निशानी है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत
मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई और शुभ चिन्ह
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा एनर्जी का प्रवेश द्वार माना जाता है. इस वजह से दरवाजे पर स्वस्तिक, शुभ-लाभ या रंगोली बनाना, और वहां हमेशा साफ-सफाई बनाए रखना सुख-समृद्धि का संकेत है.
घर में भगवान की मूर्तियों और पूजा स्थल से आती शांति
वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर पूजा स्थल से शांति और सुकून का अनुभव होता है तो यह घर में पॉजिटिव एनर्जी का संकेत है. घर के मंदिर से आती घंटी की आवाज और अगरबत्ती की खुशबू माहौल को पवित्र बनाती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता
पौधों की मौजूदगी
अगर आपके घर में पौधे हरे-भरे और हेल्दी रहते हैं तो यह शुभ संकेत है. पौधों का हरा रंग जीवन, स्वास्थ्य और खुशियों का प्रतीक है. वास्तु के जानकारों के अनुसार सूखे या मुरझाए पौधों को घर में रखना अशुभ हो सकता है.
हंसी-खुशी और आपसी मेलजोल
वास्तु शास्त्र के अनुसार सबसे बड़ा शुभ संकेत यह है कि घर में परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्यार, इज्जत और हंसी-खुशी बनी रहे. वास्तु के जानकार कहते हैं कि जहां परिवार में प्रेम होता है, वहां मां लक्ष्मी और सुख-शांति का वास होता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: लाख कोशिशों के बावजूद घर में खुशहाली नहीं आ रही? वास्तु से जुड़ी ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
