Vastu Tips: झाड़ू के इस तरह इस्तेमाल करने से घर से दूर हो जाती है लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार जानिए इसकी वजह

Vastu Tips:झाड़ू के इस्तेमाल में गलतियां करना भारी पड़ सकता है. झाड़ू को गलत जगह रखने और गलत इस्तेमाल से देवी लक्ष्मी नाराज हो कर घर से चली जाती हैं. जानें घर में झाड़ू रखने और इस्तेमाल के तरीके के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 5:47 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र किसी भी निर्माण जैसे घर-गृहस्थी से सम्बंधित होता है. यह घर के वास्तु से संबंधित किसी भी समस्याओं का कारण और उसका हल बताता है. यह पञ्च तत्वों को संतुलित करने का कार्य करता है. घर में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे प्रमुख चीजों में से एक है झाड़ू. यह एक ऐसी चीज है जो वास्तु शास्त्र में एक अहम भूमिका निभाती है. झाड़ू को वास्तु के हिसाब से रखें तो घर में सुख और संपत्ति आ सकती है. आगे पढ़ें झाड़ू से संबंधित वास्तु के नियम और उपाय.

घर में झाड़ू को रखने का स्थान

वास्तु के अनुसार झाड़ू को किसी के भी घर की सुख-समृद्धि से जुड़ा माना जाता है. झाड़ू को उसके सही जगह पर रखना काफी जरूरी है जैसे कि झाड़ू को कभी भी किचन या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. किचन में झाड़ू रखने से घर में गरीबी आती है और बेडरूम में रखने से पति-पत्नी के बीच काफी झगड़े होते हैं जिससे उनके रिश्ते में बुरा असर पड़ सकता है. झाड़ू को कभी भी घर के मुख्य प्रवेश द्वार और छत पर नहीं रखना चाहिए और झाड़ू को हमेशा दूसरों की नजरों से बचाकर रखना चाहिए.

ऐसा करने से नाराज होती हैं माता लक्ष्मी

कहा जाता है झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है इसलिए झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगाया जाता है और न ही झाड़ू को खड़ा करके रखा जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि झाड़ू को खड़ा करके रखने से लक्ष्मी माता नाराज होती हैं. गुरुवार और शुक्रवार के दिन, पुराने झाड़ू कभी भी नहीं फेकने चाहिए इसके पीछे का कारण यह है कि ऐसा करने से लक्ष्मी भी घर से चली जाती है.

किसी के बाहर जाने पर झाड़ू न करें

अगर कोई भी इंसान घर से बाहर जाता है तो उसके जानें के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए ऐसा करना अपशगुन के समान होता है.

Also Read: Vastu Tips: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये आसान बेडरूम वास्तु टिप्स
झाड़ू के गलत इस्तेमाल से हो सकते हैं ये नुकसान

वास्तु के अनुसार झाड़ू के गलत इस्तेमाले से अन्य भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जैसे टूटे या बहुत पुराने झाड़ू को इस्तेमाल नहीं किया जाता है, भीगा हुआ झाड़ू इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, कभी भी गिरा हुआ खाना झाड़ू से साफ नहीं करना चाहिए. अमावस्या और शनिवार के दिन पुराने झाड़ू को फेंक देना चाहिए और पशु-पक्षी, जानवर या इंसान को झाड़ू से नहीं मारना चाहिए.

इनपुट : नव्या नारायण

Next Article

Exit mobile version