Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

Vastu Tips: किचन में साफ-सफाई और सही दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र कहता है कि, अगर किचन सही तरीके से बनाया और संभाला जाए तो घर में सुख-समृद्धि, शांति और धन की बरकत हमेशा बनी रहती है.

By Saurabh Poddar | August 20, 2025 7:30 PM

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है कि अगर हम जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और पैसे चाहते हैं तो ऐसे में हमें वास्तु शस्त्र में बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. वहीं, अगर इन नियमों का पालन सही से न किया जाए तो इसका असर हमारे जीवन पर भी काफी निगेटिव पड़ता है. हमारे वास्तु शास्त्र में घर की किचन को लेकर भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. किचन घर का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि यहीं से परिवार की सेहत और खुशहाली तय होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन केवल खाना बनाने की जगह नहीं है बल्कि यह घर में पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का सबसे बड़ा सोर्स भी होता है. अगर किचन में कुछ चीजें गलत जगह पर रख दी जाएं या उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए तो ये धीरे-धीरे घर की तरक्की और धन-समृद्धि को रोक देती हैं. आइए जानते हैं किचन से जुड़ी ऐसी 5 गलतियां जो चुपचाप आपके घर की तरक्की खत्म कर सकती हैं.

टूटे हुए या क्रैक्ड बर्तन

किचन में अक्सर हम टूटा हुआ गिलास, कटोरी या प्लेट संभालकर रख लेते हैं. हमें ऐसा लगता है कि ये चीजें कभी न कभी हमारे किसी काम आ जाएगी. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बेहद अशुभ होता है. टूटा-फूटा बर्तन घर में नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है और पैसों के नुकसान का भी कारण बनते हैं. इसलिए ऐसे बर्तनों को तुरंत हटा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

चूल्हे का गंदा या टूटा होना

चूल्हा किचन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। वास्तु के अनुसार चूल्हा मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर चूल्हा गंदा रहे या टूटा हुआ हो तो इससे पैसों की बरकत धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. हमेशा कोशिश करें कि चूल्हा साफ-सुथरा और सही स्थिति में रहे.

बासी खाना और कचरा

वास्तु के जानकारों के अनुसार किचन में रखा बासी खाना या कचरा भी आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है. बासी खाना निगेटिव एनर्जी को बढ़ाता है और इससे घर में क्लेश और बीमारियां भी बढ़ सकती हैं. रात का बचा हुआ खाना सुबह तक न रखें और किचन का कचरा हमेशा समय पर बाहर फेंक दें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की

गलत जगह पर पानी रखना

वास्तु के अनुसार किचन में पानी की बोतलें या फिल्टर हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखने चाहिए. अगर पानी को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाए तो इससे पैसों का नुकसान और सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. पानी को सही दिशा में रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

झाड़ू और चप्पलें

कई लोग गलती से झाड़ू या चप्पलें किचन में रख देते हैं. वास्तु के अनुसार यह घर में दरिद्रता लाने वाला संकेत है. झाड़ू को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए और चप्पलों को कभी भी किचन में नहीं ले जाना चाहिए. आपकी यह आदत धीरे-धीरे मां लक्ष्मी को नाराज करती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सिर्फ पैसों से ही नहीं देखते ही देखते किस्मत के भी बन जाएंगे धनी, वास्तु शास्त्र के ये उपाय रातोंरात बदल देंगे जिंदगी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.