Vastu Tips: लाख कोशिशों के बावजूद घर में खुशहाली नहीं आ रही? वास्तु से जुड़ी ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार
Vastu Tips: घर में निगेटिव एनर्जी के कारण अक्सर नजरअंदाज किए जाते हैं, लेकिन इन्हें सही तरीके से पहचानकर दूर किया जा सकता है. बिखरा हुआ घर, टूटे फर्नीचर, गलत दिशा में पौधे, निगेटिव थिंकिंग और खराब रंग या लाइटिंग ये सभी चीजें धीरे-धीरे घर की एनर्जी को अफेक्ट करती हैं.
Vastu Tips: घर केवल रहने की जगह नहीं है, बल्कि यह आपके जीवन की एनर्जी का केंद्र भी है. अगर घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है तो परिवार में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है. वहीं, कई बार हम बिना जाने-समझे घर में ऐसी चीजें रखते हैं या आदतें अपनाते हैं, जिससे निगेटिव एनर्जी बढ़ती है. इस निगेटिव एनर्जी के कारण स्ट्रेस, कलह, थकान और फिनांशियल प्रॉब्लम्स जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही कारण बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके घर पर निगेटिव एनर्जी का आना शुरू हो जाता है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
गंदगी और बिखरा हुआ घर
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का बिखरा हुआ और यहां गंदगी होना निगेटिव एनर्जी का सबसे बड़ा कारण बन सकता है. अपने घर से टूटी-फूटी चीजें, पुराने कपड़े, गंदे बर्तन या धूल जमा होना घर की एनर्जी को अफेक्ट करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, साफ-सुथरा और सुलझा हुआ घर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है. इसलिए हर कमरे को नियमित रूप से साफ रखें और सुलझाकर भी.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
टूटे या खराब फर्नीचर
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर में टूटा हुआ फर्नीचर, दरवाजे या खिड़कियां निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती हैं. इसी तरह गलत दिशा में रखी सजावट या मूर्तियां भी घर की एनर्जी को बिगाड़ सकती हैं. फर्नीचर और डेकोरेशन का सही और बैलेंस्ड इस्तेमाल घर में शांति और पॉजिटिविटी बनाए रखता है.
गलत दिशा में पौधे
वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे और डेकोरेटिव आइटम घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ एनर्जी बैलेंस करने में भी मदद करते हैं. लेकिन अगर पौधे सूखे हों, मुरझाए हुए हों या उन्हें घर की गलत दिशा में रखा गया हो तो यह निगेटिव एनर्जी को बढ़ा सकता है. वास्तु के अनुसार, पौधों का सही स्थान और देखभाल जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत
निगेटिव थॉट्स और स्ट्रेस
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रहने वाले लोगों का मेंटल कंडीशन भी एनर्जी को अफेक्ट करती है. लगातार निगेटिव थिंकिंग, झगड़े और स्ट्रेस घर की एनर्जी को अफेक्ट करके निगेटिविटी बढ़ाते हैं. इसलिए परिवार में पॉजिटिव बातचीत, को-ऑर्डिनेशन और अंडरस्टैंडिंग बनाए रखना बेहद जरूरी है.
खराब लाइटिंग और रंगों का चुनाव
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर में खराब लाइटिंग कंडीशंस या गहरे और भारी रंगों का इस्तेमाल भी निगेटिव एनर्जी को जन्म देता है. हल्के और सुखद रंग, सही लाइटिंग और नेचुरल लाइट्स एनर्जी को बैलेंस्ड रखने में मदद करती हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
