Vastu Tips: सुख-समृद्धि लाने का आसान उपाय, घर में रखें इस पक्षी का टूटा पंख

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि घर में पशु-पक्षियों का आना शुभ माना जाता है. साथ ही उनकी सेवा करना भी शुभ होता है. यह घर की बिगड़ी ग्रह दशा को सुधारने का काम करता है. इसके अलावा, वास्तु नियमों का ख्याल रखकर काम करने से जीवन में छाई आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

By Shashank Baranwal | April 6, 2025 2:10 PM

Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. शास्त्र में बताए उपायों को अपनाने से घर में छाई नकारात्मक ऊर्जा दूर होने के साथ सकारात्मक विचारों का संचार होता है. वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट बताते हैं कि घर में पशु-पक्षियों का आना शुभ माना जाता है. साथ ही उनकी सेवा करना भी शुभ होता है. यह घर की बिगड़ी ग्रह दशा को सुधारने का काम करता है. इसके अलावा, वास्तु नियमों का ख्याल रखकर काम करने से जीवन में छाई आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. ऐसे में अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही है, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में इस एक पक्षी का पंख रख लेते हैं, तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम करता है.

घर में रखें इस पक्षी का टूटा हुआ पंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में कबूतर का पंख रखते हैं, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह माना जाता है कि कबूतर का पंख रखने से घर में छाई तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके अलावा, आर्थिक संकट से भी छुटकारा मिलता है. लेकिन एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि पंख पाने के लिए कबूतर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. जब पंख टूटकर गिर जाए, तो ही पंख को घर में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips For Navratri: नवरात्रि पर अपनाएं ये वास्तु उपाय, घर में होगी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में आ रहे हैं ये 3 पक्षी, तो समझिए बंद किस्मत का खुलने वाला है ताला

घर में इस तरह रखें पंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कबूतर के पंख को सफेद कपड़े में बांधकर रखना चाहिए. पंख को घर के मंदिर में रखना चाहिए, क्योंकि पंख को रखने का यह सबसे सही जगह होती है. माना जाता है कि घर में कबूतर का पंख रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिसकी वजह से घर के अन्य सदस्यों की आय में बढ़ोतरी होने लगती है. घर के सदस्यों अपने-अपने काम में तरक्की पाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शादीशुदा जिंदगी में नहीं चाहते कोई क्लेश, तो वास्तु के इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.